गेंग रैप के दो आरोपियोन को गैंगेस्टर में सात सात वर्ष की सज़ा
गेंग रेप के आरोप में दोनों सेड व मोंटी बैंड हैं उन पर गंगेटर भी लगा था
मुज़फ्फर नगर
गत19 अगस्त 2017 को एक दलित लड़की के साथ गैंग रेप के बाद तीन आरोपियों पर गैंगेस्टर लगने के बाद गैंगेस्टर कोर्ट ने दो आरोपियों सईद व मोंटी को सात सात ववर्ष की सज़ा सुनाई है यह पव्हल मौका है जब कि आरोपियों के विरुद्ध अभी तक पोक्सो कोर्ट में मामला लंबित होने के बवाजुद अच्छी पैरोकारी के चलते गैंगेस्टर एक्ट में मामला पहले निस्तारित होगय जबकि एक आरोपी तिरलोकी की गाठ 14 अगस्त को जेल में ही म9नट होचुकी है
अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने पैरवी की गैंगेस्टर मामले की सुनवाई एड़ी जे 5 विशेष गैंगेस्टर कोर्ट के ज़ज़ वीरेंदर कुमार पांडेय की कोर्ट में हुई
अभियोजन के अनुसार थाना नैमण्डी इलाके में गत 19 अगस्त 2017 को एक दलित लड़की अपने पड़ोसी के साथ बाजार जारही थिजब वह ato z कालोनी के निकट थी तीन बदमाश दलित लड़की को गननेके खेत मे खींच कर लगाएजहां उसके साथ बारीबारी से तीनों ने दुष्कर्म किया जिससे वह बेहोश होगाइपडोसी के शोर मचाने पर आरोपी भाग गए नाइ मंडी पुलिस ने तीनों बदमाशों सईद तिरलोक व मोंटी के विरुद्ध धारा 376आ व पोक्सो एक्ट व दलित एक्ट में मामला दर्ज कर मामला पोक्सो कोर्ट में भेज था इस के बाद पुलिस ने संगीन अपराध के होते तीनो पेर गैंगेस्टर लगादी थी गैंगेस्टर कोर्ट में सुनवाई के चलते एक अरोपितिर्लोकि कि मौत हॉ गई जबकि दो आरोपियों को दोषी मानकर दंडित किया गया एम रहमााा
गेंग रैप के दो आरोपियोन को गैंगेस्टर में सात सात वर्ष की सज़ा