मंसूरपुर थाना अध्य्क्ष को मिली बड़ी सफलता

ब्रेकिंग न्यूज मुज़फ्फरनगर


 


पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने थाना मंसूरपुर के दो बड़े खुलासे की जानकारी दी


वही मूलचंद रिसोर्ट से चोरी हुई सपा नेता की गाड़ी मुठभेड़ के बाद रोहित सांडू गैंग के बदमाश से बरामद की


ट्रेक्टर चोरी गैंग का पर्दाफाश कर 3 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार किये जिनके कब्जे से ट्रेक्टर ट्रॉली व एक ट्रेक्टर ओर गाड़ी व हथियार बरामद किए


वही आला अधिकारियों ने दो गुडवर्क करने पर एसएचओ मंसूरपुर मनोज चाहल सहित पुलिस टीम को पीठ थपथपा कर शाबाशी दी